राजस्थान के शाहपुरा (Shahpura) के दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi-Jaipur Highway) के पास आज सुबह दो हादसे (Road accident) हो गए, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. दोनों हादसों में घायल लोगों को अस्पताल (hospital) में भर्ती करा दिया है. पहले हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए हैं, जबकि दूसरे हादसे में दो पुलिस के जवान घायल हो गए हैं.
पहला हादसा में स्लीपर बस खड़े डंपर जा टकराई
पहला हादसा शाहपुरा के अलवर तिराहे पर हुआ जहां एक अनियंत्रित स्लीपर बस (Uncontrolled bus) खड़े डंपर जा टकराई, जहां एक अनियंत्रित स्लीपर बस खड़े डंपर जा टकराई, जिससे बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि स्लीपर बस नोएडा से भीलवाड़ा शादी समारोह में जा रही थी. घायलों का जयपुर के ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज (treatment) जारी है. बताया जा रहा है कि घायलों में ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं पांच लोगों को फ्रेक्चर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 25 से ज्यादा लोग घायल